Barabanki: मंदिर के सामने मीट बनाने के विरोध पर साध्वी के कपड़े फाड़कर धारदार हथियार से हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज…देखे वीडियो

 

देवा-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के देवा क़स्बे में मंदिर के आगे मीट बनाने और दारू पीने का विरोध करना एक साध्वी को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध से नाराज़ समुदाय विशेष के लोगो ने साध्वी के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साध्वी सीएम योगी से सुरक्षा की मांग कर रही है। वही साध्वी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है।

यह भी पढ़े :   ड्यूटी कर रहे पति के पास आया पत्नी का वीडियो कॉल, पत्नी की बात सुनते ही उड़ गए होश, डयूटी छोड़कर भागा लेकिन…

बाराबंकी के देवा कस्बे में कुर्सी रोड स्थित ठाकुर द्वारा नया मंदिर निवासी साध्वी ज्योति सिंह पुत्री बलवीर सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया है, कि देवा मेले के दौरान कस्बा देवा में रहने वाले मुजीब पुत्र गुलाम दस्तगीर, पिल्लू पुत्र निसार, जुनैद पुत्र अज्ञात व कुछ अज्ञात लोग प्रार्थिनी के मंदिर के सामने मीट बना रहे थे व दारु पी रहे थे। प्रार्थिनी ने मना करने पर इन लोगो ने झगडा किया था। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थिनी द्वारा डायल 112 पुलिस को शिकायत की गई थी। मौक़े पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उक्त लोगो को वहां से हटवा दिया था।

यह भी पढ़े :  रफ़्तार और नशे का कहर, 02 कारो की आमने सामने टक्कर, उड़े परखच्चे, 08 घायल, चार की हालत नाज़ुक, लखनऊ रेफर

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
साध्वी ज्योति ने बताया कि अब उक्त विपक्षी झगड़ा विवाद करने की नियत से मंदिर के सामने आकर जानबूझ कर दारु पीते है और मीट खाकर मंदिर के सामने ह‌ड्डियाँ फेकते है। दिनांक 11/11/2024 की शाम करीब 7:30 बजे जब प्रार्थिनी ने आपत्ति की तो विपक्षी मुजीब पुत्र गुलाम दस्तगीर, पिल्लू पुत्र निसार, जुनैद पुत्र अज्ञात व 02 अज्ञात लोगो ने गाली गुप्तारी देते हुए प्रार्थिनी के कपड़े फाड़ दिए और अपने पास रखे धारदार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर लोगो को मौक़े पर आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

देखे वीडियो

साध्वी ज्योति ने बताया कि वो मंदिर में अकेली रहती है और घटना के बाद से काफी भयभीत है। साध्वी ज्योति ने वीडियो बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही देवा थाने के प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी मुजीब, पिल्लू और जुनैद समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!