Barabanki: भाजपा विधायक ने ग्राम पंचायत बहरौली में अन्नपूर्णा भवन का किया उद्घाटन

 

निन्दूरा-बाराबंकी।

ग्राम पंचायत बहरौली में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान निन्दूरा खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार वर्मा, बहरौली ग्राम पंचायत सचिव सुधाकर सिंह व ग्राम प्रधान मंजू देवी समेत तमाम ग्रामीण उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

इस अवसर पर विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण करा रही है। इन भवनों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक बहुउद्देश्यीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की सुविधाएं लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक होंगी, इन भवनों का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: इस बात को लेकर आपस मे भिड़ गए किन्नरों के दो गुट, पुलिस कमिश्नर दफ्तर में जमकर किया हंगामा

विधायक ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन खाद्यान्न भंडारण के लिए उपयोगी होंगे साथ ही बल्कि उचित दर की दुकानों के संचालन के लिए भी सहायक होंगे। इस उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के युवा नेता प्रदीप रावत दीपक यादव, उमेश यादव, विशाल सिंह, विनय मौर्य, रामकुमार, छोटेलाल, अमरनाथ, श्रीस रावत आदि भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े : Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!