Barabanki:
बाराबंकी में युवक कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया। भीख मांगकर प्रदर्शन कर युवाओं के रोजगार और किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नगर की सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं तथा दलित-पिछड़ों के मुद्दे उठाए।
सरकार पर गंभीर आरोप
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, नौजवान और दलित विरोधी है।
- नौजवान उच्च शिक्षा और डिग्री होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं।
- पढ़े-लिखे युवा आत्महत्या करने या गलत रास्ता अपनाने को मजबूर हो रहे हैं।
- किसान बाढ़ जैसी प्रलयकारी आपदाओं से तबाह हो रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही।
- दलित और पिछड़ा वर्ग लगातार उपेक्षा का शिकार हैं और उनका मान-सम्मान खतरे में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से छेड़छाड़ करना चाहती है।
भीख मांगकर जताया विरोध
कार्यक्रम के तहत युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवां रोड से छाया चौराहे तक बेरोजगार नौजवानों के साथ भीख मांगकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की—
“नौकरी चोर गद्दी छोड़, वोट घोर गद्दी छोड़” और “मोदी तेरे राज में, कटोरा आ गया हाथ में।”
युवक कांग्रेस का कहना था कि यह प्रदर्शन बेरोजगार युवाओं, किसानों और दलितों की आवाज़ बुलंद करने के लिए किया गया।

आंदोलन की मुख्य मांगें
- नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
- किसानों को खाद, बीज और सिंचाई की सुविधाएँ समय पर मिलें।
- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान और दलित-पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा की जाए।
प्रदर्शन में मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस विरोध प्रदर्शन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी के साथ प्रमुख रूप से अंकुर यादव (एडवोकेट), श्यामसुन्दर यादव, गुड्डू गौतम, अब्दुल समद, अमित कुमार गौतम, सद्दाम रसूल मिर्जा, फरहान किदवई, शुभम बाल्मीकि, अमन खान, राज बर्मा, महफूज, मो. रौफ, नीरज थापा, अब्दुल्ला, अनिरुद्ध यादव, अनीषेक वर्मा, अंकित वर्मा, सौरभ वर्मा, अजीजुल हसन, हसनैन फूलमोहम्मद, मो. रिजवान, वकील अहमद, प्रकाश बाल्मीकि, रवि बाल्मीकि, कुनाल बाल्मीकि, सद्दाम हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक ने चार बच्चों का किया अपहरण, एक बच्ची ने चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
UP News: 75 साल के बुज़ुर्ग ने दोस्त की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज़
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
-
Barabanki: ज़िले के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 18 सितम्बर को जनेस्मा पीजी कॉलेज में रोजगार मेला, निजी क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियां करेंगी युवाओं की भर्ती
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















