Barabanki:
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। शातिर ऑटो चालक ने चार बच्चों को बहला-फुसलाकर ले भागा। एक बच्ची चलती गाड़ी से कूदकर बची, जबकि तीन अब भी लापता। पुलिस ने केस दर्ज कर दो टीमें गठित कीं।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शातिर ऑटो चालक ने रेलवे क्रॉसिंग के पास चार बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बैठा लिया और तेज रफ्तार में ले भागा। इस बीच, एक बच्ची को खतरे का आभास हुआ और उसने हिम्मत दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अपहरण का मामला दर्ज कर तीन लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
कैसे हुई घटना?
यह घटना सरैया फूटी गांव और हजरतपुर गुरेश गांव के पास की बताई जा रही है।
रविवार दोपहर को सरैया फूटी गांव के रहने वाले वीरेंद्र का पुत्र शेखर (6), पुत्री मिनी (9), फिरोज की पुत्री शहरीफुन (11) और उसकी सहेली गांव के पास ही बकरी चरा रहे थे।
तभी एक अज्ञात ऑटो चालक वहां पहुंचा और बच्चों से बातचीत करने लगा। उसने बच्चों को “घुमाने” का लालच दिया और उन्हें ऑटो में बैठा लिया। कुछ ही देर बाद उसने गाड़ी तेज रफ्तार में भगानी शुरू कर दी।
बच्ची की सूझबूझ से खुला अपहरण का राज
ऑटो में बैठी एक बच्ची शहरीफुन को शंका हुई और उसने साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।
जान बचाकर वह सीधे घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
यह सुनते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और तीनों लापता बच्चों की तलाश में जुट गए। लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने दर्ज किया केस, गठित की दो टीमें
सूचना पर पुलिस हरकत में आई। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
तीन लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
हालांकि तीन दिन बाद भी पुलिस न अपहृत बच्चों को खोज सकी है और न आरोपी ऑटो चालक का सुराग लगा सकी है।
ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा
घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा और दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बच्चों के अपहरण की घटनाओं की चर्चाएं सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब जब उनके गांव के बच्चे गायब हुए हैं तो उनकी चिंता और बढ़ गई है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बच्चों को सुरक्षित खोजकर लाया जाए और आरोपी ऑटो चालक को सख्त सजा दी जाए।
📄 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
-
Digital Arrest Fraud: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, साइबर एक्सपर्ट राजन यादव से जानिए इसके प्रकार और बचाव के उपाय
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
Barabanki: पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, दंपति सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















