Barabanki:  बेकाबू होकर सड़क किनारे मकान में घुसा तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक, दंपति गंभीर रूप से घायल

Barabanki:

बाराबंकी ज़िले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा। तेज़ रफ्तार ट्रक (UP 32 KN 8118) मकान में घुसा, जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ज़ैदपुर-सिद्धौर रोड स्थित पानी टंकी चौराहे के पास तेज़ रफ्तार ट्रक (UP 32 KN 8118) अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा। इस हादसे में मकान मालिक रोहित के माता-पिता – अंबर (52) और उनकी पत्नी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि घर की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और पास खड़ा बिजली का पोल भी टूटकर गिर पड़ा। हादसे में घायल दंपति के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया।

पुलिस और प्रशासन की तत्परता

सूचना मिलते ही ज़ैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी ज़ैदपुर भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया।

Barabanki:  बेकाबू होकर सड़क किनारे मकान में घुसा तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक, दंपति गंभीर रूप से घायल

घटनास्थल का निरीक्षण करने ज़ैदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम भी पहुंचे और कोतवाल से विस्तृत जानकारी ली।

 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक की लापरवाही और तेज़ रफ्तार ही इस गंभीर हादसे की वजह बनी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!