Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह

Barabanki:

बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंगलवार की देर शाम मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह। पढ़ें पूरा मामला।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले के कोठी थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव में मंगलवार की देर शाम कथित तौर पर एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। रात करीब 8 बजे आसमान में बार-बार चक्कर लगाते इस ड्रोन को देखकर गांव के लोग भयभीत हो गए और लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए।

 

कैसे फैला डर का माहौल?

ग्राम प्रधान कौशलेंद्र सिंह के भाई गुड्डू सिंह ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि आसमान में कोई हवाई जहाज गुजर रहा है, लेकिन जब रात आठ बजे से लेकर देर रात करीब 10 बजे के बीच कई बार आसमान में जलती बुझती लाइट दिखाई दी तो लोगों को शक हुआ। गौर से देखने पर पता चला कि वह ड्रोन था। जो गांव और उसके आसपास मंडरा रहा था।

ड्रोन की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में दहशत और अफवाहों का माहौल बन गया। कई ग्रामीणों अपने मोबाइल से इस संदिग्ध ड्रोन की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का दावा भी कर रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो

पुलिस को दी गई सूचना

गुड्डू सिंह के भाई नवदीप सिंह ने तत्काल डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक संदिग्ध ड्रोन गायब हो चुका था। उनका कहना है कि पुलिस की पीआरवी वैन की फ्लैशर लाइट देख, ड्रोन संचालित करने वाले लोगों ने ड्रोन को नीचे उतार लिया होगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस कुछ देर रुकने के बाद मामले को गंभीरता से न लेते हुए इसे आसमान में हवाई जहाज गुजरने की घटना बताकर लौट गई।

 

ग्रामीणों में बढ़ी चिंता

ग्राम प्रधान के भाई गुड्डू सिंह ने बताया,

“अब तक हम लोग संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की सिर्फ खबरें ही सुनते थे और अफवाह मानते थे, लेकिन बीती रात जब अपनी आंखों से गांव के ऊपर ड्रोन मंडराते देखा तो अब सच में डर का माहौल है।”

 

अधिकारियों का पक्ष

इसी गांव के मूल निवासी और बाराबंकी सेशन कोर्ट में अधिवक्ता संजय सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना सीओ हैदरगढ़ को भी दी, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

हालांकि, जब हमारे संवाददाता ने सीओ हैदरगढ़ से इस बारे में बात की तो उन्होंने ड्रोन देखे जाने की घटना को अफवाह बताया। सीओ का कहना था कि गांव के ऊपर से हवाई पट्टी गुजरती है और अक्सर जहाज आते-जाते रहते हैं। संभव है कि ग्रामीणों ने हवाई जहाज की लाइट को ही ड्रोन समझ लिया हो।

सीओ हैदरगढ़ ने यह भी कहा, कि–

“गांव में कोई प्रत्यक्षदर्शी यह दावा नहीं कर रहा कि उसने अपनी आंखों से ड्रोन देखा है। लोग सिर्फ सुनी-सुनाई बात और फॉरवर्ड की गई तस्वीरों का हवाला दे रहे हैं, जिनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।”

 

गांव में डर और सवाल

हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह माना है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी चिंता और डर का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस घटना की गहराई से जांच हो ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वाकई आसमान में ड्रोन था या फिर यह महज गलतफहमी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!