कोठी-बाराबंकी।
दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के अतरौली पुल से 40 हजार की नगदी व बाइक लूट की घटना पुलिस की तफ्तीश में फर्जी साबित हुई। छानबीन में पता लगा कि भैंस खरीदार ने किसान का बकाया 40 हजार रूपये देने से बचने के लिए लूट की कहानी गढ़ी गयी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्ज़ी सूचना देने वाले चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया है।
यह भी पढ़े : एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा
इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 16 नवंबर की रात थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी जमाल पुत्र वारिस अली ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी कि चार नकाबपोश लुटेरों ने अतरौली पुल के समीप उससे बाइक व 40 हजार रूपये नगदी लूट ली है। रात में ही सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से घटना की तफ्तीश शुरू की तो घटना फर्ज़ी पाई गई। पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने पर पीड़ित ने फर्जी लूट की सूचना देना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़े : Barabanki: सड़क हादसे में मवेशी चराकर घर लौट रहे चरवाहे व मवेशी की दर्दनाक मौत
जमाल ने बताया कि उसने करीब 12 दिन पहले क्षेत्र के लखनापुर गांव निवासी इंद्राज पुत्र रामखेलावन से 15 हजार देकर 67 हजार रूपये की कीमत की भैंस खरीदा थी। जिसे उसने 76 हजार रूपये में बेच दिया। लेकिन किसान इंद्राज के बकाया 40 हजार रुपए उसे नही दिए जिसे लेकर वो आए दिन तगादा कर रहा था। इसी से बचने के लिए उसने रामअचल पुत्र बाबूलाल, अमित पुत्र जगतपाल व अमरेश पुत्र मोल्हे निवासीगण सरायपुरखो को योजना में शामिल कर पुलिस को लूट की फर्ज़ी सूचना दी थी। पुलिस ने सभी चार लोगो के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
521
















