Barabanki
बाराबंकी में पीआरडी जवान द्वारा शख़्स को सरेआम पीटने और मीडिया कर्मियों से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ। लगातार दूसरे दिन पुलिस की गुंडागर्दी से जनता में आक्रोश।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश |
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र में तैनात पीआरडी जवान विवेक कुमार श्रीवास्तव का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह एक शख़्स को बेरहमी से पीटते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहा है।
वर्दी की गर्मी में सरेआम थप्पड़ों की बौछार
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के शुक्लाई टोरेंट गैस सीएनजी पंप की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किसी मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पीआरडी जवान विवेक कुमार ने एक शख्स को गाड़ी से जबरन उतारकर भद्दी-भद्दी गालियों के साथ सरेआम थप्पड़ों की बौछार कर दी। पीड़ित शख़्स हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन जवान का क्रोध थमता नहीं दिखा।
मीडिया को भी नहीं बख्शा
हद तो तब हो गई जब वहां मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की। जवान ने उन्हें भी धमकाया और गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार किया। जवान की यह हरकत न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि पुलिस विभाग की छवि को भी बट्टा लगाती है।

एक दिन पहले ही सिपाही की करतूत आई थी सामने
यह घटना उस समय सामने आई है जब एक दिन पहले मंगलवार को नगर कोतवाली इलाके में ही सिपाही विकास शर्मा द्वारा दो नाबालिग बच्चियों के साथ अभद्रता और चरित्र हनन का मामला सामने आया था। लगातार दूसरे दिन सामने आईं खाकी की गुंडागर्दी की यह घटना न केवल आम जनता का विश्वास डगमगा रही हैं, बल्कि पूरे तंत्र पर सवाल खड़े कर रही हैं।
जनता में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही वर्दी की गुंडई से जनता में गहरा आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी जवान के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोग पूछ रहे हैं कि जब सुरक्षा करने वाले ही अत्याचार करेंगे, तो न्याय की उम्मीद किससे करें?
रिपोर्ट – कामरान अल्वी

यह भी पढ़ें..
-
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान दो युवकों ने जड़े थप्पड़, समर्थकों ने दोनों को जमकर पीटा… Video
-
UP News: “ख़ुद आकर बदलवा लो!” — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















