Barabanki: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था प्रेमिका का भाई, प्रेमी ने मर्डर कर नहर में बहा दी लाश

 

देवा-बाराबंकी।
बाराबंकी के देवा इलाक़े से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या कर प्रेमी ने उसकी लाश को नहर में बहा दिया। लेक़िन मृतक के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के सहारे आरोपी का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Barabanki: योगी सरकार की इस योजना के तहत मसौली ब्लाक के 57 किसानो को मिला पम्पसेट, लाभार्थी बोले ‘थैंक्यू’ योगी जी

बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव के रहने वाले राजबिन्द रावत का 19 वर्षीय पुत्र अंकुल रावत बीती 06 जनवरी की शाम करीब 06:30 बजे परिजनों के साथ अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर किसी की कॉल आने के बाद एक घंटे में किसी से मिलकर वापस आने की बात कहकर चला गया था। काफी समय तक अंकुल के वापस न लौटने पर परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। दो दिनों तक तलाश करने के बाद पिता राजबिन्द ने देवा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

बाराबंकी में नज़र आए एक से ज़्यादा बीवियां रखने के ‘साइड इफेक्ट’, एक ही शख्स की दो बीवियों में जमकर हुई मारपीट, ज़िला अस्पताल बना अखाड़ा….देखे वीडियो

गुमशुदगी दर्ज करने के बाद अंकुल की तलाश में जुटी देवा पुलिस ने जब गांव में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाला तो उसमें अंकुल गांव के ही रहने वाले 26 वर्षीय युवक ललित रावत पुत्र रामनरेश रावत के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जाता दिखाई दिया। अंकुल के मोबाइल की कॉल डिटेल में इस बात की तस्दीक हुई कि उसे आने वाली आखिरी कॉल ललित द्वारा की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ललित को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो ललित ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया।

Barabanki: LUCC कंपनी के जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के मकान पर गरजा बाबा का बुलडोजर….देखे वीडियो

पुलिस के मुताबिक मृतक अंकुल और ललित के बीच दोस्ती थी। ललित द्वारा अंकुल की बहन से बात करने का मृतक अंकुल विरोध करता था। इसी के चलते ललित ने अंकुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दिनांक 06-01-2025 की शाम को ललित ने फोन कर अंकुल को बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे अपने साथ ले गया। दोनों ने साथ बैठकर शराब पिया तथा खाना खाया। वापस लौटते समय अंकुल को ग्राम भैसुरिया थाना फतेहपुर के पास शारदा सहायक नहर पर ले जाकर ललित ने उसके सिर पर पीछे से ईंट मार कर उसे नहर में धक्का दे दिया।

यूपी के इस शहर की पुलिस अब नही करेगी ‘तू-तड़ाक’, फरियादियों को ‘आप’ से मुखातिब कर देंगी भरपूर सम्मान

पुलिस ने ललित की निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई जैकेट व एक अदद मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी ललित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। हालांकि अभी तक अंकुल का शव बरामद नही हो सका है। एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार नहर में अंकुल के शव की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki: पेट्रोल पम्प पर चला ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान, दर्जनो बाइक-स्कूटी के कटे चालान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!