बाराबंकी।
रोड सेफ्टी नियमो के पालन एवं जागरुकता को लेकर परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस ने आज शनिवार को ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के आने वालों के चालान काटे गए और उन्हें बिना पेट्रोल बैरंग ही लौटना पड़ा।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत पेट्रोल भरवाने आये वाहन चालकों को हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के लिये प्रेरित किया। तो वही बिना हेलमेट के आने वाले दर्जनो बाइक-स्कूटी के चालान भी काटे गये। इसी दौरान एआरटीओ प्रशासन ने हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने आये चालको को गुलाब भेंटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव, स्वास्तिक पेट्रोल पम्प प्रबन्धक दीपक जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,723
















