बाराबंकी-यूपी।
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब युवती एसपी कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गयी। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान परेशान रह गए। आनन फानन युवती के पास पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब युवती से इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि धोखेबाज प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए वो धरना दे रही है।
बाराबंकी ज़िले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस युवती ने बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के जैसाना मजरे चकसार निवासी सत्यम पटेल पुत्र अशोक कुमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बाद में 5 जून 2023 को जय श्री वेलफेयर सोसाइटी, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में उससे शादी कर ली, लेकिन ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे और धमकी दे रहे हैं।
इसी बीच युवती को पता चला कि सत्यम की दूसरी शादी की तैयारी हो रही है, तो उसने सतरिख पुलिस से शादी रोकने की गुहार लगाई। वहां सुनवाई नहीं होने पर युवती ने रविवार को एसपी कार्यालय के गेट पर धरना शुरू कर दिया। उसकी मांग है कि युवक की दूसरी शादी न होने दी जाए। इस बारे में पुलिस का कहना कि युवती की शादी के प्रमाण पत्र को कोर्ट ने मान्यता देने से इनकार कर दिया है। दुराचार के आरोपी युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया था। अब वह जमानत पर बाहर आया है। जब इन दोनों की पहले शादी ही नहीं हुई तो युवक का विवाह रोका जाना संभव नहीं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,131
















