Barabanki:
बाराबंकी के लखापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। माता-पिता सहित आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर माता-पिता, भाई और बहन सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
⚔️ विवाद और हमला
गांव निवासी धर्मराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही रहने वाले
- अनुज, शिकारी और रवि पुत्रगण चेतराम
- रामशरण, देवशरण, जगशरण पुत्रगण लायकराम रावत
- आंचल पत्नी जगशरण
- चेतराम पुत्र दुर्गाप्रसाद
उसके परिवार से पुरानी रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश को लेकर शनिवार को सभी आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
🪓 हथियारों से हमला और गंभीर चोटें
धर्मराज ने बताया कि दबंगों ने घर में घुसते ही लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़ा से हमला किया और मां-बहन को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
हमले में उसके पिता रामबहादुर, मां बबुला, छोटे भाई रामराज, बहन राजकुमारी और खुद धर्मराज गंभीर रूप से घायल हो गए।
सबसे भयावह हमला तब हुआ जब आरोपी शिकारी ने उसकी बहन राजकुमारी का हाथ कुल्हाड़ी से काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

🏥 अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिसे देख सभी आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल माता-पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
👮 पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की तहरीर पर लोनी कटरा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची
-
Barabanki: अपहरण के मामले में रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट, नियुक्ति और प्रमोशन पर भी उठ रहे सवाल
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















