Barabanki
बाराबंकी में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला, पति के दोस्त पर आरोप। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की कानूनी कार्रवाई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति के दोस्त ने जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार रात महिला अपने बच्चों के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थी। तभी छतवारा गांव निवासी दीपक, जो उसके पति का मित्र है, घर में घुस आया और महिला का मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया।

महिला के शोर मचाने पर जब परिजन जागे और मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देता हुआ फरार हो गया। मंगलवार की सुबह पीड़िता ने मोहम्मदपुर खाला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: भगवान भरोसे महिलाओं की सुरक्षा! शहर की सड़को पर बिना नंबर प्लेट ई-रिक्शा और ऑटो की भरमार, लखनऊ की घटना से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















