Barabanki: नगर कोतवाली क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरों का आतंक, सूने पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

Barabanki:

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक, सैदनपुर गए परिवार के सूने घर का ताला तोड़कर 5 हजार नकद, जेवर और अहम कागज़ात चोरी कर लिए। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक सूने पड़े  घर को निशाना बनाकर लाखों की नगदी, जेवर और जरूरी कागज़ात चोरी कर लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

 

बीमार सास को देखने गया था परिवार 

मोहल्ला कटरा नई बस्ती निवासी मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद असलम ने बताया कि 13 सितंबर को वह अपनी बीमार सास को देखने पत्नी और तीन बच्चों के साथ सैदनपुर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसपैठ की और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 5 हजार रुपये नकद, पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात और अहम कागज़ात चोरी कर लिए।

पड़ोसियों ने सूचना दी तो उड़ गए होश

सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा और तुरंत आलम को सूचना दी। परिवार जब घर पहुंचा तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी।

 

पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश जारी

मामले की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

इस वारदात ने एक बार फिर से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहल्ले के लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

 

📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!