Barabanki:  नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा

Barabanki:

बाराबंकी में औषधि प्रशासन की टीम ने लखन मार्केट दवा मंडी में छापा मारकर नकली एलेग्रा 120mg बरामद की। दवाएं सीज, सैंपल जांच को भेजे गए। आगे होगी सख्त कार्रवाई।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने नकली दवाओं के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी आयुक्त लखनऊ और जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम ने लखन मार्केट स्थित दवा मंडी का औचक निरीक्षण किया।

 

किन-किन एजेंसियों पर गिरी गाज?

औषधि निरीक्षक राजिया बानो (बाराबंकी) और आलोक कुमार त्रिवेदी (अयोध्या) के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में विशाल एंटरप्राइजेज, आर.के. एजेंसी, भोला डिस्ट्रीब्यूटर्स और एस.एस. फार्मास्यूटिकल्स की गहन जांच की गई।

Barabanki:  नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं के बैच से संबंधित दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा

 

नकली एलेग्रा बरामद

निरीक्षण के दौरान विशाल एंटरप्राइजेज से एलर्जी की दवा एलेग्रा 120mg की दो खेप (बैच नंबर 5NG009 और 5NG001) बरामद हुईं। जांच में पाया गया कि ये वही बैच हैं, जो हाल ही में आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाते हैं। टीम ने तुरंत इन दवाओं को सीज कर दिया और उनकी खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी।

Barabanki:  नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं के बैच से संबंधित दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा

सैंपल जांच के लिए भेजे

कार्रवाई के दौरान टीम ने 5 दवाओं के सैंपल रैंडमली लेकर उन्हें प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित एजेंसियों और कंपनियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

नोटिस और कड़ी कार्रवाई की तैयारी

टीम ने इस पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि, अयोध्या मंडल को भेज दी है ताकि जिम्मेदार एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सके।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

लगातार जारी है अभियान

औषधि निरीक्षक रज़िया बानो ने साफ किया है कि नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की रोकथाम के लिए जिले में लगातार सैंपलिंग और छापेमारी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि जनहित और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


 

📄 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!