रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पुरैना में बीते शुक्रवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाए जाने के मामले में मृतका के भाई द्वारा दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मुकदमे मे नामजद पति व सास-ससुर को आज सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा
आपको बताते चले कि बीते शुक्रवार की रात्रि रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पुरैना निवासिनी 26 वर्षीया इंद्राणी पत्नी सुनील कुमार का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। इस संबंध में मृतका के भाई ग्राम बिठौरा निवासी पवन ने पति सुनील कुमार, ससुर राम प्रकाश पुत्र हरदत व सास कलावती पत्नी राम प्रकाश पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए रामनगर थाने पर मुकदमा लिखाया था।
यह भी पढ़े : बाइक व 40 हजार रूपये लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस ने 04 लोगो के विरुद्ध की कार्रवाई
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने सहयोगी उपनिरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल अर्पिता भारती के सहयोग से तीनों हत्या आरोपियों को बोहनिया पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
662
















