कोठी-बाराबंकी।
दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के अतरौली पुल से 40 हजार की नगदी व बाइक लूट की घटना पुलिस की तफ्तीश में फर्जी साबित हुई। छानबीन में पता लगा कि भैंस खरीदार ने किसान का बकाया 40 हजार रूपये देने से बचने के लिए लूट की कहानी गढ़ी गयी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्ज़ी सूचना देने वाले चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया है।
यह भी पढ़े : एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा
इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 16 नवंबर की रात थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी जमाल पुत्र वारिस अली ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी कि चार नकाबपोश लुटेरों ने अतरौली पुल के समीप उससे बाइक व 40 हजार रूपये नगदी लूट ली है। रात में ही सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से घटना की तफ्तीश शुरू की तो घटना फर्ज़ी पाई गई। पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने पर पीड़ित ने फर्जी लूट की सूचना देना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़े : Barabanki: सड़क हादसे में मवेशी चराकर घर लौट रहे चरवाहे व मवेशी की दर्दनाक मौत
जमाल ने बताया कि उसने करीब 12 दिन पहले क्षेत्र के लखनापुर गांव निवासी इंद्राज पुत्र रामखेलावन से 15 हजार देकर 67 हजार रूपये की कीमत की भैंस खरीदा थी। जिसे उसने 76 हजार रूपये में बेच दिया। लेकिन किसान इंद्राज के बकाया 40 हजार रुपए उसे नही दिए जिसे लेकर वो आए दिन तगादा कर रहा था। इसी से बचने के लिए उसने रामअचल पुत्र बाबूलाल, अमित पुत्र जगतपाल व अमरेश पुत्र मोल्हे निवासीगण सरायपुरखो को योजना में शामिल कर पुलिस को लूट की फर्ज़ी सूचना दी थी। पुलिस ने सभी चार लोगो के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
367