बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाके में कचेहरी के गेट पर दबंगों ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही कालिका हवेली रेस्टोरेंट के मैनेजर पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर बुरी तरह पीट डाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव निवासी आलोक कुमार सिंह पुत्र सरफराज सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्तमान समय वह कालिका हवेली सफेदाबाद में मैनेजर के पद कर कार्य कर रहा है। नवम्बर 2020 में कालिका हवेली पर ही उसका पुष्कर सिंह पुत्र बलराम सिंह एवं अभिषेक वर्मा व 2 अन्य से विवाद हुआ था। जिसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। तारीख व पेशी जाने पर उक्त लोग आये दिन विवाद करते थे। जिसकी शिकायत पर जिला जज ने सुरक्षा कर्मी भी उपलब्ध कराया था।
पीड़ित के अनुसार आज बुधवार दिनांक 04-12-2024 को कोर्ट में पेशी करके आते समय जब वो सिविल कोर्ट गेट नम्बर 1 पर गाड़ी आने का इन्तजार कर रहा था। इतने में हाथ में लोहे का डंडा एवं लोहे का नुकीला शस्त्र लेकर पुस्कर सिंह ने जान से मारने की नियत से पीछे से प्रहार कर दिया एवं अभिषेक वर्मा व दो अज्ञात लोगो ने डंडे से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बीच बचाव न कराते तो विपक्षी उसे जान से मार डालते। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली में पुष्कर सिंह व अभिषेक वर्मा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर रोड़वेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, परिचालक का मौत, दर्जन भर से ज्यादा चोटहिल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,410
















