रामनगर-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर स्थित चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो जाने से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस के परिचालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही एक दर्जन से अधिक यात्री भी घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वही जाम खुलवाने में भी पुलिस के पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे पर आवागमन बहाल हो सका।
यह भी पढ़े : Barabanki: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे अश्लील मैसेज, अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की भोर करीब 3 बजे बाराबंकी ज़िले के थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाइवे पर कानपुर की तरफ से आ रही गोंडा डिपो की बस संख्या यूपी 43 टीबी 7204 चौकाघाट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में रोडवेज बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रोडवेज बस के परिचालक वासुदेव दुबे उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र सीताराम दुबे निवासी ग्राम नारायणपुर मांझा थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा की मौके पर ही हृदय विदारक मृत्यु हो गई।
हादसे में बस चालक संतोष व बस में मौजूद करीब एक दर्जन से अधिक यात्री भी चोटहिल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी घायलों का उपचार करवाने के बाद उन्हें उनके गंतव्य पर भिजवाया। मृतक परिचालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। वही क्रेन की मदद से रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर हादसे के बाद लगे लंबे जाम को खुलवाकर आवागमन शुरू कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस के परिचालक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस सवार यात्रियों को उपचार के बाद उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया गया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: नशे में धुत होकर सड़क पार कर रहे शराबी की बाइक से टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,183
















