Search
Close this search box.

Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

बाराबंकी।
मुकदमे में सुलह के लिए साध्वी को धमकाने व तमंचे की नोक पर वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने के आरोप में देवा पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ ब्लैकमेलिंग, धमकाने व साज़िश रचने की धाराओं में केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बुजुर्ग दंपति ने एसपी व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शातिर दिमाग बहू की साज़िश से बचाने की लगाई गुहार

बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरद्वारा मंदिर कुर्सी रोड निवासी साध्वी ज्योति सिंह पुत्री बलबीर सिंह ने देवा थाने में दी अपनी तहरीर में बताया कि देवा क़स्बे के रहने वाले मोहम्मद शादाब उर्फ शिबली के गुर्गों सल्लू, भंडारी व मोहम्मद फैज़ ने दिनांक 30-11-2024 को दोपहर 12 बजे दिन में उसके घर आकर पूर्व में दिनांक 11-11-2024 को शिबली मियां के इशारे पर हुई घटना का मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया और जान से मार डालने की धमकी देते हुए तमंचे की नोक पर उससे वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कराया गया। उक्त वीडियो में उसे यह बोलने पर मजबूर किया गया कि “पूर्व की घटना से शिबली मिया का कोई संबंध नही है”।

यह भी पढ़े :  नशे में धुत होकर सड़क पार कर रहे शराबी की बाइक से टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

साध्वी ज्योति सिंह की तहरीर पर पुलिस ने देवा थाने मे मोहम्मद शादाब उर्फ शिवली मियां, फैज हलवाई, सल्लू व भंडारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 351(2) व 61 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से फैज हलवाई पहले भी धमकाने व छेड़छाड़ के मुकदमे का आरोपी रह चुका है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्राइवेट स्कूल का गेट गिरने से चार साल के मासूम की दबकर मौत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19507
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!