Barabanki: प्राइवेट स्कूल का गेट गिरने से चार साल के मासूम की दबकर मौत

 

निंदूरा-बाराबंकी।
कुर्सी थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के लोहे का गेट गिरने से उसके नीचे दबकर चार साल का मासूम घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे अश्लील मैसेज, अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के बेहड़पुरवा गांव निवासी रितिक सिंह का चार वर्षीय पुत्र रियान सिंह मंगलवार की शाम गांव के ही शिवराम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के गेट के पास खेल रहा था। इस दौरान अचानक ही गेट का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान आज बुधवार की सुबह मासूम की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत, दूसरा घायल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

और पढ़ें

error: Content is protected !!