बाराबंकी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में एक बुजुर्ग दंपति ने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर शातिर दिमाग बहू की साज़िशों से बचाने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उनकी बहू व उसके परिवार वालो ने फर्ज़ी मुकदमा दर्ज करा कर पहले अपने पति को जेल भेज दिया है और अब उनके बड़े लड़के के खिलाफ भी फर्ज़ी तरीक़े से केस दर्ज कराकर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दे रही है।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली अंतर्गत न्यू प्लेवे स्कूल देवा रोड निवासी खुर्शीद ज़ैदी व उनकी पत्नी ने एसपी बाराबंकी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां है। जो अपने परिवार के साथ रहती है। प्रार्थी के छोटे लड़के आजम जैदी ने वर्ष 2016 मे मोहल्ले की ही रहने वाली गैर मुस्लिम लड़की वर्षा वर्मा पुत्री चन्द्रशेखर वर्मा से प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद परिवार ने आज़म से अपना सम्बंध खत्म करके उसको परिवार से अलग कर दिया था। जिसके बाद वह लोग अलग किराए का मकान लेकर पति-पत्नी की तरह जीवनयापन करने लगे। इस दौरान उनके एक पुत्री भी हुई जो अब 7 वर्ष की है। बीते वर्ष आज़म और पत्नी वर्षा के बीच झगड़ा होने के बाद पत्नी वर्षा ने आजम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। जिसके बाद से आजम जिला कारागार मे निरूद्ध है।
यह भी पढ़े : Barabanki: प्राइवेट स्कूल का गेट गिरने से चार साल के मासूम की दबकर मौत
खुर्शीद ज़ैदी का आरोप है कि उक्त वर्षा व उसका परिवार काफी दबंग व सरहंग किस्म के है, जो करीब 20 वर्षाे से अपराध करते चले आ रहे है। जिनका सम्पर्क मुख्तार अंसारी, संजीव कुमार जीवा जैसे गैंग से है तथा विकास दूबे केस मे भी वर्षा वर्मा की माता को संदिग्ध पाया गया था। खुर्शीद ज़ैदी ने बताया कि उक्त वर्षा वर्मा ने उसके परिवार को परेशान करने की नियत से अब उसके बड़े पुत्र जमा ज़ैदी के खिलाफ भी एक फर्ज़ी मुकदमा दर्ज करा दिया है और धमकी दे रही है कि जिस तरह तुम्हारे दोनों लड़को को फर्ज़ी फसाया है उसी तरह से तुम्हारे पूरे परिवार को फर्ज़ी मुकदमों में जेल भिजवा देंगे। खुर्शीद ज़ैदी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी काफी वृद्ध और बीमार रहते हैं। बड़ा लड़का जमा ही एकमात्र बुढापे का सहारा है। वर्षा की प्रताड़ना से उनका परिवार काफी भयभीत है। खुर्शीद ने एसपी बाराबंकी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे प्रकरण की जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर रोड़वेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, परिचालक का मौत, दर्जन भर से ज्यादा चोटहिल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,241
















