Barabanki: तेज बारिश भी नहीं डिगा सकी शिव भक्तों की आस्था, 100 किमी लंबी डाक कांवड़ यात्रा का बेलहरा में हुआ भव्य स्वागत

Barabanki

बाराबंकी में सावन के अंतिम सोमवार पर मीरा नगर से निकली डाक कांवड़ यात्रा का बेलहरा में हुआ भव्य स्वागत। बारिश में भी नहीं डिगा शिव भक्तों का हौसला।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था बारिश की बूंदों से भीगी जरूर, लेकिन डिगी नहीं। भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मीरा नगर से निकली डाक कांवड़ यात्रा ने श्रद्धा, साहस और समर्पण की मिसाल पेश की।

सोमवार की भोर में श्रद्धालुओं ने चहलारी घाट से पवित्र जल भरकर लोधेश्वर महादेवा मंदिर की ओर 100 किलोमीटर लंबी डाक कांवड़ यात्रा प्रारंभ की। तेज बारिश के बीच कांवड़िए ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे।

बेलहरा में शिवभक्तों का भव्य स्वागत

नगर पंचायत बेलहरा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। दिनेश प्रजापति, छोटू, प्रमोद, राम रूप कश्यप, अशोक विश्वकर्मा, अरुण गौतम समेत अन्य श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने शिव भक्तों का पुष्पवर्षा से जोरदार अभिनंदन किया।

Barabanki: तेज बारिश भी नहीं डिगा सकी शिव भक्तों की आस्था, 100 किमी लंबी डाक कांवड़ यात्रा का बेलहरा में हुआ भव्य स्वागत

रात करीब 8 बजे तेज बारिश के बावजूद श्रद्धा का सैलाब थमा नहीं। नगरवासियों ने शिवभक्तों की जयकारों के बीच पुष्पों से विदाई दी और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क

यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज अरविंद पटेल अपने हमराहियों के साथ डाक कांवड़ यात्रा के साथ मौजूद रहे। पुलिस टीम ने शिवभक्तों को सकुशल उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!