Barabanki: डीएम ने जन चौपाल लगाकर जनता से किया सीधा संवाद, सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के आदेश

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को नगर पंचायत देवा के वार्ड शेख 1 एवं 2 में जन चौपाल का आयोजन कर क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद स्थापित किया। नागरिकों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, राशन वितरण, पेंशन भुगतान, आवास योजना, साफ-सफाई व्यवस्था इत्यादि से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे।डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जन चौपाल में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, महिला समूहों, वरिष्ठ जनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

भाजपा के मंत्री ने तोड़ दिए “नीचता” के सारे रिकॉर्ड, देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया “आतंकियों की बहन”

देवां नगर पंचायत के वार्ड शेख़ 01 व शेख 02 के निवासीजन श्रीमती नसरीन, श्रीमती सुदामा देवी, श्रीमती अफ़साना बानो, श्रीमती बबली, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती शबीना बानो, श्रीमती मेनका द्वारा आवास उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिस पर डीएम ने ई0ओ0 नगर पंचायत को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि सभी पात्रों को आवास उपलब्ध कराए जाने हेतु सर्वे किया जा रहा है इस सर्वे के माध्यम से सभी पात्रो को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सपा विधायक ने राजनीति से संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

श्रीमती रजिया ने अवगत कराया कि उनके शौहर बीमार है जिनके इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता है तथा श्रीमती नसरीन, सलमा बानो सहित अन्य द्वारा राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के सम्बंध में अवगत कराया जिस पर डीएम ने पूर्ति विभाग के उपस्थित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। वार्ड के निवासी अनस द्वारा बताया गया कि वार्ड के रास्तों पर लोगो द्वारा अपने घरों के रैम्प निकाल कर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिससे आम जन मानस को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। उक्त शिकायत पर डीएम में ई0ओ0 देवा को अभियान चलाकर सड़क के सम्पूर्ण भाग को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लाखों के खर्च से लगे CCTV कैमरे बने शो-पीस, अपराधियों पर कैसे रहेगी क़ानून की नज़र ?

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
इसी प्रकार मो0शकील, मो0 रिजवान व अजय कुमार निगम सहित अन्य नागरिकों द्वारा पीने के पानी की पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई सड़को की मरम्मत नही किये जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अफ्फान व अन्य नगर पंचायत वासियो द्वारा वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृण बनाने के लिए कहा गया। सामूहिक रूप से नगर पंचायत वासियों द्वारा देवां पी0एच0सी0 में 24 घण्टे आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन नगरवासियो को दिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “जन चौपाल का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। हमारा प्रयास है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।” चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित नागरिकों को दी और अपील की कि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों की सूची को अद्यतन रखें और वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki:  40 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, SDM ने खड़े होकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!