Barabanki: टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत DDO और BDO ने टीबी के मरीज़ो को वितरित की पोषण पोटली

 

मसौली-बाराबंकी।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को मसौली ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा टीबी मरीज़ो को पोषण पोटली का वितरण किया गया तथा टीबी को जड़ से खत्म करने के लिये सभी को आगे आने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एसपी के आदेश पर स्कूल प्रबंधक व पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, शिकायतकर्ता ने लगाए थे यह गंभीर आरोप

ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन सभागार मे 13 टीबी मरीजों को लाई, चना, गुड़, सत्तू, मूंगफली गजक और टीवी रोग से संबंधित दवाइयो की पोटली वितरित करते हुए जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए उसका इलाज करना जरूरी है। हम सभी लोगो को इन मरीजों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि टीबी से ग्रसित होने पर मरीजों की सेहत बिगड़ जाती है। ऐसे में उन्हें दवाओं के साथ पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। वहीँ आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण टीबी मरीज खाने-पीने में पोषक आहार नहीं ले पाते हैं। जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। उन्हीं पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले छह महीने तक लगातार फूड बास्केट उपलब्ध करायी जाएगी।

यह भी पढ़े :  शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर चढ़ा था कुंवारा युवक, पति और पड़ोसियों ने जमकर कर डाली कुटाई…देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि समय-समय पर अपना चेकअप और निरंतर दवाओं का सेवन भी करते रहे। सही देखभाल और उचित ट्रीटमेंट से हम इसे जड़ से भी समाप्त कर सकते। उन्होंने टीबी के मरीजों को नियमित दवा लेने और पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान किया। क्षय रोग नियंत्रण बड़ागांव के समन्वयक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने रोगियों को बताया कि टीबी की दवा नाश्ते के बाद ही लें। गर्म तासीर वाली चीजें जैसे चाय, कॉफी, खट्टी व मिर्च मसाले वाली चीजें खाने से बचें। रोज सुबह हल्का हल्का व्यायाम करें, खाने में फाइबर वाली चीजें जैसे हरी सब्जियां, मौसमी फल, दालें, सोयाबीन ज्यादा से ज्यादा लें। खाने के तुरन्त बाद लेटें नहीं बल्कि थोड़ा टहलें।

यह भी पढ़े :  Barabanki: चॉकलेट का लालच देकर युवक ने 06 साल के बालक से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

इस मौक़े पर खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, ग्राम प्रधान नूर फातिमा, पंचायत सचिव जैसराम, उत्तम कुमार वर्मा, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा बहु, व क्षय रोग से पीड़ित मरीज मौजूद रहे। इसी क्रम मे पंचायत भवन मसौली मे ग्राम प्रधान नाजमा अंसारी की मौजूदगी मे 6 टीबी मरीजों को जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार एव खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने पोषण पोटली का वितरण किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने पलटकर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, थाना बना अखाड़ा, महिला सिपाहियों ने भी खूब बरसाए थप्पड़….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!