निंदूरा-बाराबंकी।
अनवारी कस्बे में घर के बाहर खेल रहे मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने से युवक साथ लेकर चला गया। बाग में पहुंच कर आरोपी ने मासूम से कुकर्म किया और धमकी देते हुए भाग निकला। बदहवास हालत में घर लौटे किशोर ने परिवार को आपबीती बताई। परिजनों की शिकायत पर कुर्सी थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
यह भी पढ़े : UP NEWS: मामूली सी बात पर दामाद ने पीट-पीटकर ससुर को उतार डाला मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि शनिवार शाम उसका छह वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। गांव का ही रहने वाला अयान पुत्र नौशाद उसके पुत्र को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया। पिता के मुताबिक गांव बाहर के बाग में ले जाकर आरोपित ने मासूम से कुकर्म किया। विरोध करने पर आरोपित मासूम को धमकी देकर भाग गया। घर पहुंचने पर बेटे की हालत देख परिवार वाले घबरा गए। निजी अस्पताल में इलाज के बाद पिता ने कुर्सी थाने पहुंचकर अयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कुर्सी थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयान की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – शादाब
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
536
















