Barabanki: एसपी के आदेश पर स्कूल प्रबंधक व पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, शिकायतकर्ता ने लगाए थे यह गंभीर आरोप

 

बाराबंकी।
हाईस्कूल का फर्ज़ी प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में डीआईओएस के निर्देश पर जीजीआईसी प्रधानाचार्य द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए विद्यालय प्रबंधक व उनकी प्रधानाचार्य पत्नी के ख़िलाफ़ एसपी के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :  शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर चढ़ा था कुंवारा युवक, पति और पड़ोसियों ने जमकर कर डाली कुटाई…देखे वीडियो

जिले के थाना सुबेहा भटगवां निवासी नसीम ने 21 सितंबर को आईजीआरएस पर शिकायत कर बताया था कि उसने वर्ष 2015 में पलिया के न्यू आइडियल पब्लिक कांवेंट स्कूल में कक्षा नौ में प्रवेश लिया था। वर्ष 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की। शिकायतकर्ता का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे हाईस्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र दिया गया था। जिसके बाद डीआईओएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़े :  Barabanki: चॉकलेट का लालच देकर युवक ने 06 साल के बालक से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

डीआईओएस के निर्देश पर जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम कनौजिया ने मामले की जांच की, जिसमें पाया कि विद्यालय की मान्यता सीनियर सेकेंडरी तक ही है। प्रमाण पत्र निर्गत करने वाली संस्था भारतीय विद्यालय शिक्षा संस्थान को यूपी बोर्ड के समकक्ष परीक्षा कराने के लिए मान्यता न होने की बात भी सामने आई। जिसके बाद 20 नवंबर को डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा था। करीब 40 दिन बीतने के बाद मामले में एसपी के आदेश पर प्रबंधक पवन कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी प्रधानाचार्य कालिंदी द्विवेदी पर केस दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  HAPPY NEW YEAR” का मैसेज कर सकता है आपको ‘कंगाल’….बरते यह सावधानी, वरना पल भर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

29123
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
07:51