Barabanki:  जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ओवर आल चैम्पियन बना त्रिवेदीगंज ब्लॉक

 

बाराबंकी
दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के डी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार सिंह द्वारा विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। ओवर आल चैम्पियन ब्लॉक त्रिवेदीगंज व उपविजेता ब्लॉक निन्दूरा के बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विकास खण्ड देवा प्राथमिक विद्यालय माधवपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर महिला डांसर ने ‘मैडम बैठ बोलेरो’ गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप…देखे वीडियो

प्रतिभागी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बच्चे का हौसला कम नहीं होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि विजयी बच्चे आगे चलकर भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के संपादन में लगे सभी शिक्षकों की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में निन्दूरा प्रथम व सिदौर द्वितीय, कबड्डी में त्रिवेदीगंज प्रथम व सूरतगंज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जूनियर स्तर की कबड्डी बालिका वर्ग में फतेहपुर प्रथम, निन्दूरा द्वितीय, योगासन में निन्दूरा प्रथम व सिद्वौर द्वितीय, पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में निन्दूरा विजेता व बंकी उपविजेता घोषित हुआ। जूनियर स्तर की बालक वर्ग के योगसन में देवा प्रथम, बंकी द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि कबड्डी बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज प्रथम, बनीकोडर ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ईट भट्ठे पर हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी मशीन की चपेट में आकर 14 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
प्राथमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ में दरियाबाद प्राथमिक विद्यालय जारमऊ के सत्यदेव प्रथम, रामनगर के प्राथमिक विद्यालय बिलखिया के अनस खान, 400 मीटर दौड़ में दरियाबाद प्राथमिक विद्यालय जारमऊ के सत्यदेव प्रथम, रामनगर कम्पोजिट स्कूल दतौली के सूरज द्वितीय स्थान पर, लंबी कूद सिरौलीगौसपुर कम्पोजिट विद्यालय महमूदाबाद प्रथम, हरख प्राथमिक विद्यालय बड़ापुरवा के अभिषेक द्वितीय, 50 मीटर दौड़ में देवा कम्पोजिट स्कूल गौरसादिकपुर प्रथम, निन्दूरा प्राथमिक विद्यालय भेड़िया के लखीराज ने दितीय स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में निन्दूरा प्रथम, कबड्डी में सिद्वौर प्रथम, सूरतगंज ने द्वित्तीय हासिल किया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

प्राथमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ में दरियाबाद प्राथमिक विद्यालय जारमऊ की सोनी यादव प्रथम, देवा कम्पोजिट स्कूल छेरिया की सोनी द्वित्तीय, 400 मीटर दौड़ में त्रिवेदीगंज की सिमरन प्राथमिक विद्यालय पूरेकाशी प्रथम, सिद्वौर प्राथमिक विद्यालय अंदका की अनामिका द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में सिद्धौर प्राथमिक विद्यालय सैदनपुर की काव्या वर्मा प्रथम, निन्दूरा प्राथमिक विद्यालय हेमपुरवा की आराध्या द्वितीय, 50 मीटर दौड़ में रामनगर प्राथमिक विद्यालय नथनापुर की रिया प्रथम व हरख प्राथमिक विद्यालय गालहामऊ की नैना दितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में बंकी प्राथमिक विद्यालय कुम्हरौरा की सैनुमा प्रथम, हैदरगढ़ की अनन्या द्वितीय स्थान पर रही। जिसमें प्राथमिक स्तर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बालक वर्ग में दरियाबाद सत्यदेव व शिवा ने प्राप्त की। उच्च प्राथमिक स्तर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप त्रिवेदीगंज के शिवा व बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज की संध्या ने प्राप्त किया।
मंच का संचालन एआरपी सुभाष चंद्र तिवारी व शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारीगण बंकी चंद्रशेखर यादव, देवा राम नारायण यादव, निन्दूरा श्रीमती सुषमा सेंगर, फतेहपुर श्रीमती आरधना अवस्थी, बनीकोडर संजय राय, हैदरगढ़ सुनील गौड़, हरख श्रीमती अर्चना, रामनगर रमेश चंद्रा, सिद्वौर प्रमोद कुमार उपाध्याय, दरियाबाद मनीराम वर्मा, नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्यवक एमआईएस पुनीत श्रीवास्तव आदि सहित शिक्षक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े :  Barabanki: कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बेटे की तरफ से मां पर कर दिया कोर्ट केस, नौशाद आलम उर्फ चन्दा बिल्डर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!