Barabanki: जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगता का हुआ शुभारंभ

 

बाराबंकी।
शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को एमएलसी अंगद सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत द्वारा मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। शुभारंभ के पश्चात मुख्य अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता में 15 ब्लॉक व नगर क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर महिला डांसर ने ‘मैडम बैठ बोलेरो’ गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप…देखे वीडियो

विकास खण्ड देवा के प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फरमऊ के बच्चों ने सरस्वती वंदना, ब्लॉक बंकी के कम्पोजिट स्कूल कुरौली व निन्दूरा के कम्पोजिट स्कूल बहरौली के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाएं निकलकर अपने देश का नाम रोशन करें। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता आयोजित की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से बेसिक शिक्षा में कायाकल्प के जरिये विद्यालयों में काफी सुधार हुआ है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन एआरपी बंकी सुभाष चंद्र तिवारी व मसौली के प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्रशेखर यादव, देवा के राम नारायण, निन्दूरा की सुषमा सेंगर, फतेहपुर की आरधना अवस्थी, बनीकोडर के संजय राय, हैदरगढ़ सुनील गौड़, हरख अर्चना, रामनगर रमेश चंद्रा, नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्यवक एमआईएस पुनीत श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक रितु पाठक व अनिल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में उच्च प्राथमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ब्लॉक हैदरगढ़ यूपीएस पट्टी के मो आलमीन प्रथम, त्रिवेदीगंज यूपीएस दहिला के शिवा द्वितीय, सूरतगंज यूपीएस नंदऊपारा के अरुण यादव तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर 400 मीटर दौड़ में हैदरगढ़ कम्पोजिट स्कूल बीजापुर के प्रभात पाठक प्रथम, त्रिवेदीगंज यूपीएस तेजवापुर के विकास शर्मा द्वितीय, रामनगर यूपीएस बिन्दौरा पड़ाव के अनुज तृतीय स्थान, यूपीएस बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में पूरेडलई यूपीएस अजईमऊ के अजय कुमार प्रथम, त्रिवेदीगंज यूपीएस जौरास के अनुराग प्रथम, बनीकोडर यूपीएस सूपमाऊ के अभय तृतीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ उच्च प्रथमिक स्तर की बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज के यूपीएस नरदही की संध्या प्रथम, फतेहपुर कम्पोजिट स्कूल सरैयां की शबी द्वितीय, निन्दूरा कम्पोजिट स्कूल बजगहनी की रोशनी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में ब्लॉक त्रिवेदीगंज की यूपीएस नरदही की संध्या प्रथम, रामनगर के यूपीएस थाल खुर्द की मोहनी द्वितीय, देवा कंपोजिट स्कूल छेरिया की मानसी तृतीय, 600 मीटर दौड़ में त्रिवेदीगंज यूपीएस जौरास की अंशिका प्रथम, देवा कंपोजिट स्कूल छेरिया की शगुन तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज यूपीएस दहिला के शिवा वर्मा प्रथम, हरख के अभिजीत व सिरौली गौसपुर के शुभम यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग लंबी कूद में बंकी की अंशिका प्रथम, त्रिवेदीगंज की शगुन, निन्दूरा की रोशनी तृतीय स्थान पर रही है। चक्रक्षेपण बालक वर्ग अंडर 14 में हरख के अभिषेक प्रथम, रामनगर के मानसिंह द्वितीय, सिदौर के विकास ने तृतीय स्थान हासिल किया।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!