Barabanki:
बाराबंकी के लखपेड़ाबाग से 15 वर्षीय छात्र अखर्व प्रताप सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र वापस नहीं लौटा। पुलिस CCTV फुटेज के जरिए तलाश में जुटी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र की लखपेड़ाबाग कॉलोनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां घर से कोचिंग के लिए निकला 15 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात तक तलाश के बावजूद जब छात्र का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
छात्र घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा
जानकारी के अनुसार, महर्षि नगर लखपेड़ाबाग निवासी नीरज सिंह का बेटा अखर्व प्रताप सिंह उर्फ उज्ज्वल (15 वर्ष), श्री साईं इंटर कॉलेज बड़ेल में 9वीं क्लास का छात्र है।
22 सितंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे वह रोज़ की तरह शिव पैलेस के पास स्थित कोचिंग सेंटर जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा।

परिजनों में दहशत, पुलिस की तलाश जारी
परिवार ने छात्र की खोजबीन के लिए हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी।
पुलिस अब शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर छात्र का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
छात्र के मामा ने बताई पहचान
लापता छात्र के मामा प्रशांत सिंह ने बताया कि घर से निकलते समय अखर्व ने नीले रंग की टी-शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी। परिवारजन अनहोनी की आशंका से बेहद चिंतित हैं और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चे को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंश तस्करी के आरोप से मचा हड़कंप, सरकारी कैटल कैचर वाहन में पकड़े गए प्रतिबंधित पशु
-
Lucknow: बाइक चोरी की वारदात CCTV में क़ैद, लेकिन पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, थाने पर पीड़ित को दी गई अजब-गजब सलाह
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















