Lucknow:
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी स्पलेंडर बाइक चोरी हो गई। CCTV में वारदात कैद होने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। जानें पूरी खबर और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब लोग अपने घरों के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं। चिनहट थाना क्षेत्र के न्यू नंदी विहार कॉलोनी में चोरों ने एक शख्स की बाइक घर के बाहर से उड़ा ली। चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में साफ़-साफ़ कैद हो गई, बावजूद इसके पुलिस ने पीड़ित की एफआईआर तक दर्ज नहीं की।
चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद
न्यू नंदी विहार कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी स्पलेंडर बाइक (UP 32 JF 4516) 19 सितम्बर 2025 की रात उनके घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात चोर गमछा और मास्क से चेहरा ढककर आए और चंद मिनटों में बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह बाइक गायब देख संदीप के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने जब CCTV फुटेज चेक किया तो चोरी की पूरी वारदात साफ़ दिखाई दी।

एफआईआर दर्ज करने से पुलिस की आनाकानी
पीड़ित संदीप ने तत्काल चिनहट थाने जाकर चोरी की तहरीर और CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए। लेकिन थाने के आफिस में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने चोरी की एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करते हुए संदीप को लॉस्ट आर्टिकल इन्फोर्मेशन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी।
सलाह के अनुसार संदीप ने पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट तो दर्ज करा दी लेकिन जब उन्होंने रिपोर्ट का प्रिंट आउट निकाला, तो उसके 2 नंबर डिस्क्लेमर में साफ-साफ़ लिखा था कि— “इस रिपोर्ट के आधार पर कोई जांच या विवेचना अपेक्षित नहीं है।”

इसका सीधा मतलब है कि न तो कोई जांच होगी और न ही चोरी हुई बाइक बरामद करने की कोशिश होगी!
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब राजधानी में CCTV फुटेज जैसे ठोस सबूतों के बावजूद पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं करती, तो आम जनता अपनी सुरक्षा और न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? पीड़ित संदीप लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी FIR दर्ज नहीं हुई।
क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी लापरवाही
लखनऊ पुलिस जहां अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं चिनहट क्षेत्र की यह घटना पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं और उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो अपराधियों के हौसले और बढ़ जाएंगे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
Barabanki: “तुम्हारी जाति का काम जूते-चप्पल की मरम्मत करना है, पढ़ाई-लिखाई नहीं।”– UPSI की तैयारी कर रहे दलित छात्र से लाइब्रेरी में जातिगत भेदभाव
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















