मसौली-बाराबंकी।
थाना व कस्बा सफदरगंज क्षेत्र की कल्याणी नदी पुल के नीचे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद होने से इलाक़े में सनसनी फैल गयी। शव देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पर बने पुराने पुल विसर्जन घाट के निकट रविवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव पानी मे तैरता दिखा। इस दौरान पुल के पास से जा रहे कुछ लोगों की नजर नवजात के शव पर पड़ी तो देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
वही नवजात का शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। कुछ लोगो का कहना है कि किसी महिला ने लोकलाज के चलते नवजात बच्ची का शव पुल के नीचे फेंक दिया है। वही इस बात की भी चर्चा चल रही है कि नदी मे मिला नवजात बच्ची का शव कही न कही इलाके मे खुले निजी अस्पतालो की करतूत हो सकती है। क्योकि बच्ची की नाल मे नीले रंग की पट्टी लगी हुई है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
674
















