Ayodhya: दलित युवती की अर्धनग्न लाश मिलने के बाद सियासी उबाल, अखिलेश ने रखी 1 करोड़ मुआवजे की मांग, कांग्रेस-बसपा भी हमलावर

 

अयोध्या-यूपी।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दलित युवती का अर्धनग्न शव बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आजाद समाज पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बसपा ने आरोप लगाया है कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था बेहाल है।

Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो

यूपी के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के पास ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ये घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव का है। जहां हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11 बजे तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं, पास में खून से लथपथ कपड़े मिले। युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था। साथ ही आंखे भी फोड़ दी गई थीं। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  Ayodhya: मृतक आश्रित पद पर नौकरी पाने के लिए महीनों से भटक रहा युवक, नही हो रही सुनवाई, फांकाकशी करने को मजबूर है परिवार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!