अयोध्या-यूपी।
गोसाईगंज नगर पंचायत में कार्यरत पिता की मृत्यु के पश्चात मृतक आश्रित पद पर नौकरी पाने व मृतक पिता की पेंशन बनवाने के लिए युवक पिछले पांच महीनों से दर-दर भटक रहा है। आरोप है कि सफाई नायक द्वारा कई महीने तक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के तौर पर उससे कार्य तो करवाया गया लेकिन उसके पारिश्रमिक का भुगतान नही किया गया। जिसके चलते उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
गोसाईगंज नगर पंचायत में व्याप्त अव्यवस्था का दंश झेल रहे मो0 शरीफ ने बताया कि उसके पिता मो0 फारूक गोसाईगंज नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। बीते 31 अगस्त को सेवा काल के दौरान उनका निधन हो गया। मृतक आश्रित पद पर नौकरी पाने तथा पेंशन फाइल बनवाने के लिए उसने सारे ज़रूरी कागज़ात कार्यालय में जमा भी कर दिए। लेकिन तत्समय तैनात ईओ इंद्रभान का तबादला लखनऊ जनपद के बकशी का तालाब हो जाने के चलते उसे जॉइनिंग नही मिल सकी। डेढ़ माह पूर्व कुशीनगर जनपद के तमकुही राज नगर पचायत से तबादले पर आई ईओ सीमा रॉय के गोसाईगंज नगर पंचायत का चार्ज संभालने के बावजूद मो0 शरीफ को मृतक आश्रित पद पर ड्यूटी नहीं ज्वाइन कराई गयी।
Barabanki: ब्लॉक कार्यालय और परिसर में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
पीड़ित मो0 शरीफ का यह भी आरोप है कि, सफाई नायक का कार्य भार देख रहे जैसराज गौड ने उससे आउट सोर्सिंग कर्मचारी के रूप में 01 सितंबर से वार्डों में सफाई का कार्य भी करवाया, लेकिन 20 जनवरी तक जब पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ तो उसने चार पांच दिन पूर्व से काम पर जाना बंद कर दिया। शनिवार को मामला जब मीडिया और सभासदों के पास पहंचा तो इसकी गूंज नगर पंचायत परिसर में होने लगी। मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर गोसाईगंज नगर पंचायत की ईओ सीमा रॉय ने बताया कि प्रकरण आज ही जानकारी में आया है। जल्द से जल्द मृतक मो0 फारूक की पेंशन बनवाकर उसके पुत्र को नौकरी दिला दी जाएगी।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
253
















