रामनगर-बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह की उपस्थित में रामनगर तहसील के जनसभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 124 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से खतौनी दुरुस्ती, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व पैमाइश से सम्बंधित 31 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष 93 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आए फरियादियों को जिलाधिकारी ने सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठा कर उनकी समस्याएं सुनी। डीएम की संवेदनशीलता एवं शुरू की गई परंपरा की सभी ने प्रशंसा की।संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लें। स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही मामलों का निस्तारण करें। आम जनता के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए पीड़ित व्यक्ति की बात धैर्य पूर्वक सुने और उसका निस्तारण कराए। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के बाद संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष फोन करके फरियादी से फीडबैक ले कि निस्तारण से वो संतुष्ट है कि नहीं।
Barabanki: ब्लॉक कार्यालय और परिसर में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने तथा देर से आने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यशैली सुधारे अन्यथा कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने जहां अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया तो वही अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों के लिए ताली बजवाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सहित सभी विभागों के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,589
















