Barabanki:
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। बाथरूम जाते समय छत पर लगे टिन शेड से करंट उतर आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ग्राम इचौली मोहल्ला शेखाना निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
🏠 छत पर लगे टिन शेड में उतरा करंट
मृतका की पहचान कल्लो देवी (पत्नी-राम आधार) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कल्लो देवी बाथरूम के लिए उठीं। इस दौरान उन्होंने छत पर लगे टिन शेड से जुड़े पाइप को पकड़ा, जिसमें करंट उतर आया था।
करंट लगते ही महिला बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनका दाहिना हाथ बुरी तरह जल गया।
🚔 पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
😔 परिवार में मातम, इलाके में दहशत
अचानक हुई इस घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि छत पर टिन शेड और बिजली के तारों के कारण अक्सर खतरा बना रहता है। हादसे के बाद मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था और बिजली प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
✅ निष्कर्ष
टिकैतनगर क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला की करंट लगने से हुई मौत ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार और ग्रामीण बिजली विभाग से सुरक्षित वायरिंग और मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
📝 रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: छेड़छाड़ और लूट के आरोपी प्रधानाध्यापक पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने महिला आयोग में लगाई गुहार
-
Barabanki: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक ने चार बच्चों का किया अपहरण, एक बच्ची ने चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















