Barabanki:
बाराबंकी मसौली थाना क्षेत्र में पल्सर सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा में बैठी महिला का बैग लूट लिया। बैग में नकदी, मोबाइल और दस्तावेज थे। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-गोंडा हाइवे पर गुरुवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा में बैठी एक महिला का बैग झपट्टा मारकर लूट लिया और फरार हो गए। बैग में नकदी, मोबाइल और ज़रूरी दस्तावेज मौजूद थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, जनपद लखनऊ के थाना सहादतगंज के करीमगंज मौजानगर निवासी हीना फातिमा पत्नी मोहम्मद दानिश दवा लेने के लिए मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव आई थीं। दवा लेकर वह ई-रिक्शा (UP 41 BT 9192) से वापस लौट रही थीं, जिसमें पहले से चार अन्य सवारी बैठी थीं।
जैसे ही रिक्शा ग्राम नेवला करसंडा के पास पहुंचा, तभी पीछे से सफेद रंग की पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने ई-रिक्शा को ओवरटेक कर हीना फातिमा के हाथ से बैग छीन लिया और तेज रफ्तार से फरार हो गए।
बैग में क्या था?
महिला के अनुसार बैग में
- ₹600 नकद
- ओप्पो मोबाइल फोन
- आधार कार्ड व अन्य ज़रूरी कागजात
मौजूद थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पीड़िता ने मौके से ही डायल 112 पर सूचना दी। हालांकि बदमाशों का पता नहीं चल सका। पीड़िता की तहरीर पर मसौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















