Barabanki: इवेंट आईडी मिली लेकिन मौक़े पर नहीं पहुंची डायल 112 पुलिस, खनन विभाग और पुलिस की साठगांठ के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

Barabanki: इवेंट आईडी मिलने के बावजूद नहीं पहुंची डायल 112 पुलिस, खनन विभाग और पुलिस की साठगांठ के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

Barabanki

बाराबंकी में सीएम योगी के निर्देशों के बावजूद अवैध खनन जारी है। पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत के आरोप, 112 की लापरवाही, और खनन अधिकारी की चुप्पी पर सवाल। पूरी खबर पढ़ें।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं, वहीं बाराबंकी जिले में खनन माफियाओं का आतंक चरम पर है। पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से रातों-दिन बेरोकटोक अवैध खनन हो रहा है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

JCB से लेकर डोलो करहा तक, बेखौफ खनन माफिया

जिले में सक्रिय खनन माफिया जेसीबी, डंपर और डोलो करहा जैसी मशीनों का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। इनके पास न तो कोई रॉयल्टी है और न ही खनन विभाग का अनुमति पत्र। इसके बावजूद कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की साठगांठ से ये लोग धरती का सीना छलनी कर लाखों का कारोबार कर रहे हैं।

खनन अधिकारी की चुप्पी और 112 की लापरवाही

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे अवैध खनन की शिकायत करने के लिए बाराबंकी के खनन अधिकारी को कॉल करते हैं, तो वे कभी फोन नहीं उठाते। ऐसा ही एक मामला तहसील सिरौली गौसपुर के रामपुर गांव का है, जहां मुकेश यादव और दिनेश वर्मा जैसे खनन माफिया किसान की आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं।

Barabanki: इवेंट आईडी मिलने के बावजूद नहीं पहुंची डायल 112 पुलिस, खनन विभाग और पुलिस की साठगांठ के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

ग्रामीणों ने जब खनन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की और अधिकारी ने फोन नहीं उठाया, तो एक स्थानीय पत्रकार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बाराबंकी पुलिस और डायल 112 को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने और इवेंट आईडी मिलने के बावजूद डायल 112 की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे जिम्मेदार विभागों की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है।

डायल 112 से मिली इवेंट आईडी

पुलिस और खनन विभाग से मिल रहे संरक्षण के चलते सफदरगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं। अब देखना होगा कि इस खबर के सामने आने के बाद संबंधित विभाग इन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट – मनोज शुक्ला 

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!