Barabanki
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मेला परिसर में करंट से दो दुकानदारों की मौत, कई लोग झुलसे। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, जांच जारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी ज़िले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मेला परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस चौकी के पास स्थित एक बिजली के खंभे में करंट उतरने से दो दुकानदारों की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें बचाने के प्रयास में चार अन्य लोगों को भी करंट लग गया। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
हादसा कैसे हुआ?
लोधेश्वर महादेवा में पुलिस चौकी के पास लगे विद्युत पोल के पास हरिजन बस्ती गोबरहा निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र नन्हे की फोटों स्टूडियो की दुकान है। रविवार को दोपहर के करीब तीन बजे संजय का दोस्त थाना मसौली के ग्राम गुलरिहा निवासी 32 वर्षीय हौसला पुत्र रामतीर्थ उससे मिलने आया था। जैसे ही हौसला स्टूडियो के पास लगी लोहे की सीढ़ी के पास पहुंचा नीचे भरें बरसाती पानी में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने पहुंचा संजय भी करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। आसपास के दुकानदारों ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइट कटवाया और दोनों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय यह दर्दनाक घटना घटी उस समय मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिसर से गुजर रहे थे। बिजली के खंभे में अचानक करंट दौड़ने से, इसकी चपेट मे आए हौसला और संजय की चीख पुकार सुनकर बांस बल्ली लेकर उन्हें बचाने दौड़े स्थानीय दुकानदारों प्रेम प्रकाश, संतोष कुमार, रितेश प्रजापति और लल्लन को भी करंट लगा है। जिनका तत्काल नजदीकी अस्पतालों में उपचार कराया गया।
मृतकों की पहचान:
- संजय (30 वर्ष), पुत्र नन्हे, निवासी गोबरहा गांव, थाना रामनगर
- हौसला (32) पुत्र रामतीर्थ, निवासी ग्राम गुलरिहा, थाना मसौली
घायलों की पहचान:
- संतोष कुमार पुत्र राम लखन, निवासी बढ़नपुर
- प्रेम प्रकाश पुत्र ननकऊ, निवासी महादेवा
- रितेश पुत्र विधान
- लल्लन पुत्र शिवप्रसाद

मौके पर हड़कंप, प्रशासन सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार विपुल प्रताप सिंह, सीओ रामनगर गरिमा पंत, रामनगर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे मंदिर परिसर को सुरक्षा घेरे में लेकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि संबंधित खंभे में पहले से करंट आ रहा था, जिसकी जानकारी विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला।

जांच के आदेश और मुआवज़े की घोषणा
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात भी कही गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें…
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
-
Barabanki: जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, यात्रियों का कीमती सामान चुराकर चलती ट्रेन से कूदकर हो जाता था फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















