Barabanki: जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, यात्रियों का कीमती सामान चुराकर चलती ट्रेन से कूदकर हो जाता था फरार

Barabanki: जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, यात्रियों का कीमती सामान चुराकर चलती ट्रेन से कूदकर हो जाता था फरार

Barabanki

बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सक्रिय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और लाकेट बरामद


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश | 

GRP थाना बाराबंकी की पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर सक्रिय एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल, बैग और कीमती वस्तुएं चुराकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाया करता था।

गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ अनुभाग श्री रोहित मिश्रा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम श्री अमित सिंह और थानाध्यक्ष GRP बाराबंकी श्री विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: अरमेन्द्र कुमार
  • पिता का नाम: मुनेश्वर प्रसाद
  • निवासी: हनुमान मंदिर, अनपरा थाना, अउरी मोड़, जनपद सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
  • उम्र: 36 वर्ष
  • गिरफ्तारी की तिथि: 03 अगस्त 2025
  • स्थान: रेलवे स्टेशन बाराबंकी, बंकी रोड के निकट, रेलवे आरपीएफ आवास के पास

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी अरमेन्द्र कुमार ने बताया कि वह पहले से ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यही उसका मुख्य आजीविका का साधन था।

Barabanki: जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, यात्रियों का कीमती सामान चुराकर चलती ट्रेन से कूदकर हो जाता था फरार

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाइल फोन और एक पीली धातु का लाकेट बरामद किया है।

थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा ने आशा जताई कि इस गिरफ्तारी से बाराबंकी स्टेशन पर होने वाली चोरी की घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आएगी। उन्होंने यात्रियों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है।

 

रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

यह भी पढ़ें..

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!