Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला 

Barabanki:

होशंगाबाद के व्यापारी से साइबर ठगों ने 8.5 लाख रुपये की ठगी की। रकम बाराबंकी निवासी महिला के खाते में ट्रांसफर हुई। साइबर टीम ने 4.5 लाख बरामद किए, दंपति हिरासत में, टेलीग्राम ऐप से जुड़ा साइबर फ्रॉड।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के एक गल्ला व्यापारी से साइबर अपराधियों ने 8.5 लाख रुपये की ठगी कर बाराबंकी निवासी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। व्यापारी की शिकायत पर एमपी की साइबर क्राइम टीम ने बाराबंकी पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 4.5 लाख रुपये बरामद कर लिए, इसके बाद महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद एमपी पुलिस महिला को अपने साथ ले गई।

 

व्यापारी के खाते से निकले 8.5 लाख रुपये

सेमरी हरचंद (थाना सोहागपुर, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश) निवासी व्यापारी हरीश महेश्वरी का ICICI बैंक में श्री लक्ष्मी एग्रो ट्रेड के नाम से खाता है।

22 सितंबर की सुबह करीब 11:30 बजे व्यापारी को एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली उपभोक्ता फोरम का अधिकारी बताते हुए एक लिंक भेजा। जैसे ही व्यापारी ने लिंक खोला, उनके खाते से पहले 5 लाख रुपये और फिर 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।

पीड़ित व्यापारी ने तत्काल बैंक जाकर खाता फ्रीज कराया और साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

बाराबंकी की महिला के खाते में पहुंचे रुपये

जांच में सामने आया कि ठगी की रकम कोतवाली नगर क्षेत्र की मिश्रा मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में ट्रांसफर हुई, जो नेहा सिंह पत्नी संदीप सिंह के नाम है। इसके बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

  • नेहा सिंह ने स्वीकार किया कि ट्रांसफर की गई रकम में से 3.5 लाख रुपये उसने साइबर ठग के बताए गए अन्य खाते में भेज दिए।
  • 50,000 रुपये एटीएम से निकाले गए।
  • 4.5 लाख रुपये कैश निकालने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक साइबर टीम ने खाता फ्रीज करा दिया।
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

मध्य प्रदेश पुलिस व्यापारी को साथ लेकर बाराबंकी पहुंची और स्थानीय साइबर थाना पुलिस के साथ बैंक जाकर जांच पड़ताल के बाद फ्रीज कराई गई 4.5 लाख की रकम हैंडओवर कर ली।

टेलीग्राम ऐप से जुड़ा कनेक्शन

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नेहा के पति संदीप सिंह, जो एक प्राइवेट नौकरी करते हैं, का संपर्क टेलीग्राम ऐप के जरिए साइबर ठगों से हुआ था। ठग ने उसे खाता इस्तेमाल करने पर 1% कमीशन देने का लालच दिया।

आर्थिक तंगी के चलते संदीप ठगो के जाल में फंस गया। उसने पत्नी नेहा का बैंक खाता उपलब्ध करा दिया। फिलहाल पति-पत्नी दोनों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ की गई, इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस महिला को अपने साथ लेकर एमपी लौट गई।

 

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी

विशेषज्ञों के मुताबिक:

  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  • बैंक या सरकारी संस्था कभी लिंक भेजकर जानकारी अपडेट नहीं कराती।
  • संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

 


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!