Barabanki:
बाराबंकी में भाजपा नेता की कार के बोनट से 7 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला सांप। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले की बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के कोटवाधाम के सतनाम पुरवा गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भाजपा नेता की कार के बोनट से करीब 7 फीट लंबा अजगर निकलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा नेता ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह अपनी कार स्टार्ट करने लगे, तो गाड़ी असामान्य रूप से झटके लेने लगी। इंजन में खराबी का शक होने पर जैसे ही उन्होंने कार का बोनट खोला, तो उनके होश उड़ गए। वहां इंजन के ऊपर एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ मिला। यह नजारा देख नेता समेत आसपास मौजूद लोग दंग रह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग ने सुरक्षित निकाला अजगर
सूचना पर डिप्टी रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इतना बड़ा अजगर देखा है। इस घटना के बाद से गांव में खौफ और कौतूहल का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें.
-
Barabanki: चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पेड़ से बांधकर की धुनाई, तीन साथी भागने में हुए कामयाब
-
Lucknow: बाइक चोरी की वारदात CCTV में क़ैद, लेकिन पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, थाने पर पीड़ित को दी गई अजब-गजब सलाह
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















