Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सुबेहा थाना क्षेत्र के सोहगौरा मजरे रोहना मीरा पुर गांव में चोरी की नीयत से आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई की। घटना के दौरान उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
घटना का विवरण
ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया युवक उमा दत्त के अमरूद के पेड़ पर छिपा हुआ था। जबकि उसका एक साथी अशोक डॉक्टर की छत पर उतर रहा था। घर के सदस्यों ने छत पर कदमों की आहट महसूस की और शोर मचाया।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
ग्रामीणों का आक्रोश
पकड़े गए युवक से नाम-पता पूछने पर उसने कोई जानकारी नहीं दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर धुनाई कर डाली। इसी दौरान सूचना पाकर सुबेहा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके तीन भागने वाले साथियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आरोपी को पकड़ना एक तरह से चौकसी का प्रतीक है, लेकिन कानून हाथ में लेने की बजाय हमेशा पुलिस को सूचना देना चाहिए।
घटना से उठ रहे सवाल
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। साथ ही यह बताती है कि गांवों में लोगों का कानून व्यवस्था पर भरोसा कम होता जा रहा है, जिससे वे स्वयं न्याय करने की ओर बढ़ रहे हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: “तुम्हारी जाति का काम जूते-चप्पल की मरम्मत करना है, पढ़ाई-लिखाई नहीं।”– UPSI की तैयारी कर रहे दलित छात्र से लाइब्रेरी में जातिगत भेदभाव
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















