Barabanki: इंजेक्शन लगाते ही 03 साल के मासूम की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप, अस्पताल संचालक हिरासत में

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
आपरेशन से पहले इंजेक्शन लगाते ही तीन साल के बच्चे की हालत बिगड़ गयी और कुछ ही देर में मासूम की मौत हो गयी। अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही एवं गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हगांमा कर दिया। परिजनों के हगांमा करते ही अस्पताल के कर्मचारी भाग खडे हुए। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सेंध काटकर बैंक में घुसे चोर, कैश नही मिला तो गुस्से में नोट गिनने की मशीन ही उठा ले गए, अब पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरेन्दहा मजरे अमराई गांव निवासी प्रदीप ने अपने लगभग 3 वर्षीय पुत्र रिषु को बतौड़ी का आपरेशन कराने के लिए कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ क़स्बे में संचालित शिव पटेल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। गुरुवार को लगभग 11 बजे आपरेशन से पूर्व बच्चे को डाक्टर द्वारा दो इंजेक्शन लगाये गए। इंजेक्शन लगाने के कुछ पलों बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए बच्चे का शव गोद में लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

फ़ोटो : घटना के बाद अस्पताल के बाहर जुटे ग्रामीण
हंगामा होता देख अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड जुट गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों के हंगामे से भयभीत अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी गायब हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने अस्पताल संचालक सुमित पुत्र रामखेलावन निवासी देवली थाना रामनगर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया है कि शव का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
फ़ोटो : परिजनों से जानकारी लेती पुलिस
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!