Barabanki
बाराबंकी के सुरसंडा गांव में जल जीवन मिशन की लापरवाही ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें। टूटी सड़कों, कीचड़ और जलजमाव से लोग परेशान। जानें, कैसे विकास योजना बनी आफत।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए हर घर तक नल से जल पहुंचाने का दावा कर रही हैं, वहीं बाराबंकी के सुरसंडा गांव में यह योजना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें महीनों से टूटी पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता को उजागर करती है।
विकास के नाम पर ‘बर्बादी’: ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी
ग्राम पंचायत सुरसंडा में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। आरोप है कि काम पूरा होने के बाद ठेकेदार पुनीत कुमार सिंह ने सड़कों की मरम्मत करना जरूरी नहीं समझा। जब ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की तो ठेकेदार सरकारी काम का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल शक्ति मंत्री ने कई बार बाराबंकी जिले का दौरा किया और सख्त निर्देश भी दिए, लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारियों और ठेकेदार पर इन निर्देशों का कोई असर नहीं हो रहा है। यह स्थिति दिखाती है कि कैसे कुछ लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे विकास का असली मकसद ही खत्म हो रहा है।
बरसात में बढ़ी मुसीबत, बच्चों और वाहन चालकों के लिए खतरा
बरसात का मौसम शुरू होते ही यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। टूटी सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यह स्थिति दर्शाती है कि अधिकारियों की लापरवाही कैसे आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है।

सवाल यह है कि करोड़ों के बजट से चल रही इस योजना में सड़कों की मरम्मत का प्रावधान क्यों नहीं किया गया, या अगर किया गया तो उस बजट का उपयोग क्यों नहीं हुआ? क्या सरकार का उद्देश्य बुनियादी सुविधाएं देना है या उन्हें और बदतर बनाना? सुरसंडा गांव की यह स्थिति प्रशासन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है और यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ला

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेवा मेला परिसर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से दो दुकानदारों की मौत; कई झुलसे, मचा हड़कंप
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















