Barabanki: अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन किसानों की पराली हुई जलकर राख

 

निंदूरा-बाराबंकी।
घु़ंघटेर थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन किसानों की पराली जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने आग से जली पराली के मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़े : Barabanki: तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दिखाया ठेंगा, आदेश के बाद भी नही बन्द किए विद्यालय

घु़ंघटेर थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी राजकुमार यादव का गांव के बाहर खेत है। राजकुमार ने बताया कि खेत में लगी धान की फसल तैयार होने के बाद पराली मवेशियों को खिलाने के लिए खलिहान में लगाया था। रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से पराली में आग लग गई। पराली से निकलती आग की लपटे व धुआं देख आसपास लोगों को जानकारी हुई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने पास में लगी गांव के ही हंसराज, काशीराम व स्वामी की पराली को भी अपने आगोश में ले लिया।

यह भी पढ़े : ज़मीन पर कब्ज़ेदारी को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

सूचना के घंटों बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी किसानों के पराली के ढेर जलकर राख हो गए। किसानों ने आग में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!