बांदा-यूपी।
बांदा के राइफल क्लब ग्राउंड पर रविवार को बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 का शानदार आगाज़ राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्रतियोगिता में 8 टीमों द्वारा खेले जा रहे 15 मैचों की श्रृंखला में आज पहला मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस और छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स ने 3 प्वाइंट से मैच अपने नाम किया। वही दूसरा मैच ऊदल लायंस और मलखान राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें ऊदल लायंस ने 13 प्वाइंट से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच पन्ना डायमंड एवं बांदा दबंग के बीच खेला गया, जिसमें बांदा दबंग ने 15 पॉइंट्स से पन्ना डायमंड को करारी शिकस्त देकर मैच को अपने नाम कर लिया। वही चौथा मैच आल्हा योद्धा और महाराजा खेत सिंह फाइटर्स के मध्य खेला गया। जिसमें महाराजा खेत सिंह ने 16 अंकों से जीत हासिल की। पांचवां मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस और मलखान राइडर्स के मध्य खेला गया, जिसमे बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने 15 अंकों से जीत हासिल की।
शुभारंभ अवसर में अतिथि के रूप योगेश द्विवेदी, राम लखन कुशवाहा, रामबली सिंह, दिलीप सिंह, राजकुमार राज, चंद्रमौली भारद्वाज, मसुराहा, व्यायाम शिक्षक रामकुमार कुमार नरैनी, मनोज सिंह नौहाई, अंतिमा श्रीवास्तव, मंजू सिंह, बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, राकेश द्विवेदी चौकी इंचार्ज अलीगंज, बाबा फरीद, विकल्प शर्मा, शाहिद समेत तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
173
















