बाराबंकी।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एक तरफ तो निविदा कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है वहीं दूसरी तरफ हैदरगढ़ के अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं का काम करने के लिए उनसे खूबसूरत पत्नी को अकेले भेजने की डिमांड कर रहे हैं। ऐसी दशा में विद्युत विभाग का भगवान मालिक है। उक्त बात बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह “सुमन” ने आज घोसियाना स्थित संघ के दफ़्तर पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
श्री सुमन ने आगे कहा कि निविदा कर्मचारियों को हटाने के विरोध में चल रहा आंदोलन उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की मांगों को मान लिए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। बिजली कर्मचारी संघ ने यह तय किया है कि निविदा कर्मचारी नियमानुसार कार्य करेंगे और प्रबंध तंत्र किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं करेगा। आपसी सहमत के आधार पर प्रबंध तंत्र और निविदा कर्मचारियों के बीच कोई विवाद ना पहले था ना अब है। संघ ने यह निर्णय लिया है कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को बचाने के लिए और उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए कार्य करेगा यदि ऐसा नहीं करेगा तो मजबूर होकर बिजली कर्मचारी संघ को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
वही संघ के अध्यक्ष निशांत मिश्रा ने मांग करी कि उत्तर प्रदेश में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुरूप समान कार्य सामान्य वेतन के अनुरूप दिशा निर्देश विभिन्न विभागों को जारी किया जायें। उक्त प्रेस वार्ता में बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह “सुमन”, अध्यक्ष निशांत मिश्रा, खंडीयअध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, खंडीय अध्यक्ष कमलेश कुमार, खंडीय अध्यक्ष विशाल वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, अनिकेत वर्मा, अविनाश वर्मा, लाल जी वर्मा, आशीष यादव, पवन यादव, गंगाराम, रामनरेश आदि प्रमुख लोग मौजूद थें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पैसों की लालच में होमगार्ड ने सगे भाई को ट्रैक्टर से कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















