Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके में एक किसान द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से विद्युत विभाग के एमडी से की गई शिकायत चर्चा का विषय बन गयी है। दरअसल अपनी शिकायत में किसान ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता पर उसकी पत्नी के यौन शोषण के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराते हुए दोषी अधिकारी को दंडित करने की मांग की है।

हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के शाहपुर सिदवी निवासी एक किसान ने आईजीआरएस संख्या 40017625007685 के माध्यम से विद्युत विभाग के एमडी से करी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 13-03-2024 को अधिशाषी अभियन्ता हैदरगढ़ प्रदीप कुमार गौतम निरीक्षण के लिए उसके गांव आए थे। इस दौरान वो उसके घर भी पहुंचे और उसकी पत्नी की सुंदरता को देख सबके सामने ही उसकी सुंदरता की तारीफ कर चले गए। पीड़ित किसान का आरोप है कि इसके अगले ही दिन पत्नी की सुंदरता उसके और पत्नी दोनों के लिए मुसीबत का सबब बन गई। पत्नी पर मोहित अधिशाषी अभियन्ता ने उसके बिजली कनेक्शन पर गलत मीटर रीडिंग भरकर बिल बढ़ा दिया और कनेक्शन काट दिया।

पीड़ित किसान ने बताया कि दिनांक 16-03-2024 को जब वो एप्लिकेशन लेकर अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पहुंचा तो अधिशाषी अभियन्ता ने बिल सही करने के एवज में ऐसी मांग कर दी जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन निकल गयी। उन्होंने कहा बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले में भेजो। पीड़ित ने बताया कि उसने बहुत निवेदन किया लेकिन अधिशाषी अभियन्ता पत्नी को अकेले में भेजने की अपनी मांग पर अड़े रहे।

पीड़ित किसान ने बताया कि उसने लोकलाज के डर से इस मामले की शिकायत नही की। लेकिन 31-01-2025 को जब वो पुनः अधिशाषी अभियन्ता के कार्यालय गया तो उन्होंने कनेक्शन चालू करने के बदले पत्नी को अकेले भेजने के साथ ही 40 हजार रुपए की भी डिमांड कर दी। जिसे सुनकर किसान हतप्रभ रह गया। कोई रास्ता न देख पीड़ित किसान ने IGRS के माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से मामले कि जांच कराते हुए भ्रष्ट और दबंग किस्म के अधिकारी को दंडित करने की गुहार लगाई है।अब विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / सद्दाम राइन
यह भी पढ़े :  Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

25576
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
15:58