बाराबंकी।
बाराबंकी के टिकैतनगर इलाक़े में बुजुर्ग दंपति के घर हुई लूट की घटना का ख़ुलासा कर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल लूट की इस वारदात को पेशेवर चोर उचक्कों ने नही बल्कि बुजुर्ग दंपति की ही नाबालिग पोती के प्रेमी ने अपने दोस्तो के संग मिलकर अंजाम दिया था। घटना के ख़ुलासे के बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि वारदात में शामिल बुजुर्ग दंपति की नाबालिग पोती को संरक्षण में लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकैतनगर कस्बे के सरावगी मोहल्ले में अपनी पत्नी व पोती के साथ रहने वाले रामविलास शुक्ल ने सूचना दी कि 27-01-2025 की रात्रि बाउण्ड्री कूदकर घर में घुसे अज्ञात लोग उन्हें बंधक बनाकर घर से नकदी, सामान व 02 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों अमन सिंह पुत्र संतोष सिंह, सुधीर यादव पुत्र मौजीलाल, सादिक पुत्र नूर हसन व धीरज राय पुत्र बिन्धेश्वर राय को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित 1,470 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया एवं किशोरी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि वादी रामविलास शुक्ल की पोती व अभियुक्त अमन सिंह की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी तथा दोनों मिलने जुलने लगे थे। रामविलास शुक्ल की पोती विगत वर्ष जुलाई में टिकैतनगर आ गयी तथा यहीं पढ़ने लगी। अभियुक्त अमन सिंह, रामविलास शुक्ल के घर मांगलिक कार्यक्रमों एवं इसके अलावा भी उसकी पोती से मिलने के लिए कई बार आ चुका था। किशोरी घर के ताले की चाभी बाहर रख देती थी जिसके बारे में अभियुक्त अमन को बता देती थी।
घटना वाली रात्रि में अभियुक्त अमन अपने साथियो, सुधीर, सादिक, धीरज के साथ चाभी से ताला खोलकर वादी के घर मे घुसकर किशोरी से बातचीत करने लगा तथा वापस जाने हेतु किराये के लिए किशोरी से पैसों की मांग की। किशोरी ने अपने पास पैसा न होने की बात कहते हुए दादा जी के बक्से में पैसे रखे होने की बात बताई। अभियुक्तगण द्वारा बक्से का ताला तोड़े जाने के दौरान रामविलास शुक्ला जग गये, तभी अभियुक्तगण ने उनके हाथ मुंह बांध दिये व बक्से मे रखे पैसे व एक जोड़ी झुमका व 02 मोबाइल फोन लेकर दिल्ली चले गये। किशोरी के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी न हो इसलिए अमन ने किशोरी के दादा रामविलास शुक्ल को बंधक बना दिया, जिससे घटना लूट की प्रतीत हो। घटना के एक दिन पूर्व तथा घटना कारित करने के बाद दिनांक 31/01/2025 को भी अमन किशोरी से मिलने टिकैतनगर आया था।

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पते
- 1. अमन सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बिलवई थाना कोतवाली नगर, जनपद महोबा हालपता अमराही गांव समता इन्कलेव द्वारका नई दिल्ली।
- 2. सुधीर यादव पुत्र मौजीलाल निवासी खाजलपुर दरवेशाबाद थाना पनकी जनपद कानपुर नगर हालपता पालम महावीर इन्क्लेव गली नं0- 3, थाना पालम , नई दिल्ली।
- 3. सादिक पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम खलीलपुररथ थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हालपता गोला डेयरी, द्वारका सेक्टर-10 दिल्ली।
- 4. धीरज राय पुत्र बिन्धेश्वर राय निवासी ग्राम पण्डोल थाना सकरी जनपद मधुबनी, बिहार।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़े : Barabanki: घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,408
















